Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:26 PM

भूकंप से मरने वालों की संख्या 95 तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली: 

मंगलवार सुबह चीन के सुदूर तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या कम से कम 95 हो गई है। एजेंसी फ्रांस-प्रेस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से यह खबर दी है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, "मंगलवार दोपहर 12:30 बजे तक कुल 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और 130 घायल हुए।"

 चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, नेपाल सीमा के निकट डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।

 तिब्बत में भीषण भूकंप में 53 की मौत; उत्तर भारत और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए

 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काउंटी में कार्य दल के हवाले से एएफपी ने बताया कि भूकंप के दौरान डिंगरी में कुछ मकान ढह गए।

 समाचार एजेंसी ने कहा, "स्थानीय अधिकारी भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए काउंटी के विभिन्न कस्बों का दौरा कर रहे हैं।"

 तिब्बत क्षेत्र का सबसे ऊंचा स्थान लगभग 62,000 लोगों का घर है और यह माउंट एवरेस्ट के चीनी हिस्से में स्थित है। सीईएनसी ने कहा कि यद्यपि इस क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है, लेकिन मंगलवार का भूकंप पिछले पांच वर्षों में 200 किलोमीटर के दायरे में दर्ज किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप था।

 काठमांडू हिल रहा है.

 एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। सड़कें उन लोगों से भरी हुई थीं जो भूकंप के झटकों से जाग गए थे।

 नेपाल में माउंट एवरेस्ट के निकट ऊंचे पहाड़ों पर स्थित लोबुचे के आसपास के क्षेत्र भी भूकंप और कई झटकों से हिल गए।एवरेस्ट के निकट नेपाल के नामचे क्षेत्र के एक सरकारी अधिकारी जगत प्रसाद भूसाल ने कहा, "यहां बहुत तेज भूकंप आया, हर कोई जाग रहा है, लेकिन हमें अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।"

  नेपाल के लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बिहार के शिवहर जिले में आज 06:35:16 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया।

 काठमांडू निवासी मीरा अधिकारी ने कहा, "मैं उस समय सो रही थी (जब भूकंप आया) और बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है। मैंने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन खिड़की से हिलने की आवाज़ ने मुझे ऐसा करने का संकेत दिया। यह भूकंप था। मैंने तुरंत अपने बच्चे को बुलाया और घर खाली करके खुले मैदान में आ गया।"

 नेपाल एक प्रमुख भौगोलिक भ्रंश पर स्थित है, जहां भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकराती है, जिससे हिमालय का निर्माण होता है, और यहां भूकंप आना एक सामान्य घटना है।

 उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:35 बजे आया और इसका केंद्र 28.86 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.51 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप दर्ज किये गये। भूकंप के झटके सुबह 7:02 बजे दर्ज किए गए, जिनकी तीव्रता 4.7 थी, इसका केंद्र अक्षांश 28.60 डिग्री उत्तर और देशांतर 87.68 डिग्री पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। कुछ मिनट बाद, सुबह 7:07 बजे, 30 किलोमीटर की गहराई पर 28.68 डिग्री4.9 तीव्रता वाला एक अन्य भूकंप 87.54 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.54 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। बिहार के कुछ हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों और अपार्टमेंटों से बाहर निकल आए।

 राजधानी पटना के अलावा बिहार के आधे से अधिक जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया, जिनमें पूर्णिया, मधुबनी, शिवपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और सीवान शामिल हैं। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई घरों में कंपन देखकर लोग घबरा गए।

 "मैं सुबह उठी और अपने पति के लिए चाय बनाई। वे चाय का प्याला हाथ में लेकर कांपते हुए चाय पी रहे थे। इसी बीच घर के पंखे भी अपने आप हिलने लगे। हमें एहसास हुआ कि धरती हिल रही है।" पूर्णिया निवासी श्वेता देवी ने कहा, "यह स्पष्ट था कि हमारे यहां भूकंप आया है।"

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap