दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
तेज रफ्तार की कहर ने दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई,जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया के पास की बताई गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस नेशव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है,घायल व्यक्ति का भी इलाज हो रहा है।मृतक युवक की पहचान जौकटिया छोटा मलाही टोला निवासी,चौखट यादव का 28 वर्ष से पुत्र अर्जुन यादव तथा दूसरा जौकटीया निवासी,छोटू महतो के 31वर्षीय पुत्र,धनंजय महतो के रूप में की गई है। घायल युवक की पहचान,प्रभु यादव के रूप में हुई है,एक ही गांव में दो युवक की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,अर्जुन कुमार यादव,आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से रामनगर बनकट जा रहा था तभी बेतिया के तरफ से आ रही बाइक की सीधी टक्कर से मौके पर दोनों की मौत हो गई। मृतका डेढ़ साल का दूधमुंह है, इसके सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।