शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी, मचा बवाल...
रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली)शहर स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया हाई स्कूल में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया है।वहीं इसके विरोध में स्कूल के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल के पोस्टर बैनर फाड़ डालें है।वहीं आरोपी शिक्षक को छात्र-छात्राओं ने पकड़ लिया।जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं से बचाकर आरोपी शिक्षक को कार्यालय में बंद कर दिया।जिसके बाद घटना की सूचना संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी को दी गई।वहीं सूचना पाकर औद्योगिक थाने के पुलिस अधिकारी स्कूल में पहुंचकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।स्कूल के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश से देखा जा रहा है।स्कूल पहुंची पुलिस भी छात्र-छात्राओं के आक्रोश के बीच पस्त हो गए हैं।पुलिस और पुलिस बल बुलाने में जुटी है।आक्रोशित छात्र-छात्राओं के द्वारा बताया गया है कि स्कूल में मैथ के शिक्षक विकास कुमार सिंह है। जिनके द्वारा पिछले चार-पांच वर्षों से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी।छात्र-छात्राओं की मांग है कि आरोपी शिक्षक को बर्खास्त किया जाए।हालांकि घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर आरोपी शिक्षक को पुलिस अपने हिरासत लेकर थाने ले गई है।छात्र-छात्राओं की अनियंत्रित भीड़ के दौरान एक दारोगा की पिस्टल की मैगजीन गायब हो गया।इसके आरोप में पुलिस ने एक छात्रा को हिरासत में ले लिया है और पुछताछ के लिए थाना ले गये है।