Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:18 PM
धार्मिक / Jun 25, 2023

आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की मीटिंग हुई।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पग्म्बेरे इस्लाम ने भी किया है कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया कि 

 जानवर किसी के दुकान या मकान के सामने न बांधे जाएं. 

 कोई भी ऐसा काम न करें जिससे पड़ोसियों को और हमारे अहले वतन को तकलीफ पहुंचे,बड़े जानवरों को गलियों और मोहल्लों में न घुमाएं, जानवरों की वो चीजें जो फेंक दी जाती हैं जैसे ओझड़ी वगैरह उसे प्लास्टिक की थैली में रखकर नगर निगम की जानिब से जो डब्बे कंटेनर लगाए जाते हैं उन डब्बों में ही डालें. रास्ते पर या किसी दूसरी जगह पर न फेंकें, खून आलूद कपड़े, कुर्रबानी के बाद हमारे कपड़ों में खून लग जाता है. वह कपड़े न पहने. फौरन कुर्बानी के बाद अपने कपड़े बदल लें, जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक करा के दें की खून की बूँदें न टपके, खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना ज़बह करें क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे हाफिज मिन्हाज कादरी हाफिज अरशद अशरफी, मौलाना आजाद अशरफी मौलाना आबिद मिस्बाही, हाफिज नेयाज़ अशरफी!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap