Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:44 AM

राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई शिक्षिका गुड्डी कुमारी।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया, बिहार

नवाचार व गतिविधि आधारित शिक्षा देने को लेकर बच्चों के बीच लोकप्रिय हुई मध्य विद्यालय बहेराडीह(प्रखंड डोभी) की शिक्षिका गुड्डी कुमारी को राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।पटना के लॉ कॉलेज में आयोजित समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह उक्त सम्मान व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के पूर्व कुलपति व गणितज्ञ प्रो. के.सी. सिन्हा, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. ज्ञान देव मणि त्रिपाठी, सीआईडी के निदेशक बी.के. चौधरी एससीईआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।इधर टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किए जाने के बाद क्षेत्र के अनेक शिक्षाविदों व प्रबुद्ध नागरिकों ने शिक्षिका गुड्डी कुमारी को ढेर सारी शुभकामनाएं व्यक्त की है और कहा है कि शिक्षा जगत में इनकी क्रियाकलापों से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। विदित हो कि शिक्षिका गुड्डी कुमारी विगत मार्च 2007 से शिक्षामित्र के रूप में नियुक्त होकर अब तक यहां तक पहुंची है।इनका निवास इसी प्रखंड के कुरमावां गांव में हैं। राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित होने के बाद गुड्डी ने बताई कि मैं इस तरह के अवार्ड से काफी हर्षित हूं और अपना अधिकांश समय बच्चों के बेहतर विकास एवं शिक्षा में आमूल परिवर्तन के लिए प्रयासरत रहूंगी।

Karunakar Ram Tripathi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap