डाककर्मियों ने मिली भगत कर सेवानिवृत शिक्षक के खाते से 9.91 लाख की निकासी कर किया गबन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
एक सेवानिवृत शिक्षक, रतनमाला निवासी,बृजभूषण पांडे ने डाकघर के अपने खाते से 9.191 लाख रुपया गबन काआरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।डाक अधीक्षक से की गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने 15.5 लाख रुपया टर्म डिपॉजिट के रूप में जमा करवाया था। टर्म डिपॉजिट जमा करने के दौरान डॉक् कर्मी ने 20-20 हजार का गुणनाक में खाता से राशि निकासी के लिए निकासी फार्म और टीडीआवेदन फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिया,लेकिन टर्म डिपॉजिट 25 - 25 हजार रुपए का जमा करवाया,साथ ही शेष हस्ताक्षर किया हुआ निकासी फॉर्म अपने पास रख लिया,धोखे में रखकर,डाकघर कर्मियों की मिली भगत से अलग-अलग तिथियां में 9 लाख 91 हजार रुपया राशि की निकासी कर गब्बर कर लिया।इस संदर्भ में डाक अधीक्षक,उषा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में अपर डाकअधीक्षक को जांच के लिए भेजा गया है। जांचोंपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।