वातावरण को स्वच्छ बनाना ही पड़ेगा यानी हमें वृक्ष लगाना ही पड़ेगा।
बाराबंकी में वृक्षारोपण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन।
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिला पंचायत बाराबंकी सभागार में प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संतुलन हेतु जिला पंचायत बाराबंकी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वृक्षारोपण से संबंधित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से वन विभाग द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने के बारे में अवगत कराया है साथ ही साथ पौधारोपण सुनिश्चित करते हुए उसकी फोटो हरितमा ऐप पर अपलोड किए जाने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर द्वारा विस्तृत रूप से माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श उपरांत जनपद बाराबंकी में वृक्षारोपण किए जाने के संबंध में कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।