जिला के एक छात्र ने मोतिहारी के बलुआ में की आत्महत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव निवासी अमरुद्दीन मियां,उम्र19 वर्ष की मौत मोतिहारी के बलुआ में हो गई है।उसका शव मोतिहारी के बलुआ में स्थित उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला।वह मोतिहारी के एम एस कॉलेज में इंटर का छात्र था,मोतिहारी के बलुआ में रहकर पढ़ाई करता था,दोपहर उसके कमरे से फंदे में लटका हुआ शव को पुलिस ने बरामद किया। मृतक के पिता माल मियां ने संवाददाता को बताया कि अमरुद्दीन 5 पुत्रों में से सबसे छोटा था,वह मोतिहारी के बलुआ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था, अचानक सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है, उसके कमरे से उसका फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। सूचना मिलने पर अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा, घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है,इधर घटना की सूचना गांव पहुंची तो गांव में मात्मी सन्नाटा छा गया।