कस्तूरबा गांधी के वार्डन,गीता कुमारी की हार्टअटैक से हुई मृत्यु।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सिकटा थाना क्षेत्र मेंअवस्थित कस्तूरबा गांधीआवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन, गीता कुमारी,उम्र 45 वर्ष की मौत हार्टअटैक होने से हो गई
घटना के बाद जिला समग्र शिक्षा के एडीपीसी,राजेश प्रसाद,क्वालिटी प्रभारी, शेखर सिन्हा तथा कार्यक्रम सहायक,ओमप्रकाश गिरी ने विद्यालय पहुंच कर जानकारी ली।बीईओ संजय कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि गीताकुमारी 2008 से वार्डन पद पर कार्यरत थी। रात्रि करीब 8:00 बजे विद्यालय के आदेशपालअंजू कुमारी के यहां समीप के ही गांव में शादी समारोह में जाने की तैयारी के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैकआया,जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस की सहायता से वार्डन के शव बेतिया स्थित उनकेआवास भेज दिया गया है। हार्ट अटैक का होना प्राकृतिक और चिकित्सकिए दृष्टिकोण से
अशुभ माना जाता है,लेकिन मृत्यु की समय सीमा निर्धारित होती है,चाहे वह किसी रूप में हो जाए,जो पैदा हुआ है उसको मारना ही है,यही कटु सत्य है।