Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:28 PM
अपराध / Apr 20, 2023

सत्यम शूटर का एक युवक को सरेह में पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दो युवकों द्वारा एक युवक को गाली देते हुए लाठी से पीटने का वीडियो थाना क्षेत्र में वायरल हो गया है।हालांकि इंडिया खबर उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है।एक से दो दिन में दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे।उन्होंने बताया है कि हल्का चौकीदार की निशानदही पर दोनों युवकों को चिन्हित कर लिया गया है।मामला सेनुवरिया पंचायत के अमवा का है।वारदात कोअमवा मन स्थित मुसहर टोली सरेह में अंजाम दिया गया है।मार खाने वाला युवक की पहचान, बहुआरवा के नीरज कुमार की रूप में की गई है।मामले को लेकर नीरज या उसके कोई परिजनों ने थाने में कोई शिकायत अभी तक नही दर्ज करायी है।मारने वाला युवक पीटे जा रहे युवक से अपना नाम भी पूछ रहा है।इस पर पीटे जा रहा युवक उसका नाम सत्यम सुटर बता रहा है।पीटने वाला युवक का वाइयरल वीडियो में गाली देते हुए बक रहा है कि बेल्ट लेके हमरा एरिया में आवतारे स। बोलाव आलोकवा के।हम आलोकवा के जीजा हई।बुरी तरह दया की भीख मांग रहा युवक के गिड़गिड़ाने का कोई असर दोनो युवको पर नही हो रहा है।हरा शीशम की छरकी से बारी बारी दोनो पीट रहे है।खास कर युवा वर्गों में यह वीडियो चटखारे के साथ देखा जा रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap