बेतिया राज की 4 हजार एकड़ जमीन की मिली फर्जी जमाबंदी,रद्द की कार्रवाई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया राज की 4000 एकड़ जमीन की फर्जी जमाबंदी कर दी गई है,इसकी जांच के उपरांत जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में इस फर्जी जमाबंदी को रद्द करने का आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बेतिया राज के परिसंपत्तियों को बिहार सरकार नेअपने में समाहित कर लिया है,इसके बाद से इसकी संपत्ति की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, किन-किन लोगों ने फर्जी जमाबंदी बनाकर बेतिया राज् की संपत्ति को हड़प कर, रिहायशी मकान,दुकान गोदाम बना लिए हैं।इस तरह की गलत जमाबंदी 16 अंचलों में की गई है,जिसमें159 मामले सामनेआए हैं। संवाददाता को इस संबंध में पता चला है कि पूर्व केअधिकारियों और कर्मचारियों के मिली भगत से ऐसा किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने इस फर्जी जमाबंदियों को रद्द करने के लिए एडीएम बेतिया सह राज प्रबंधक,राजीव रंजन सिंह को दिया है।बगहा,बेतिया,बैरिया, मझौलिया,नौतन,जोगापट्टी, चनपटिया,नरकटियागंज, सिकटा,लोरिया,बगहा येएक, बगहा 2,रामनगर,भिताहां, पिपरासी,मधुबनी,ढकरहा के
अंचलों में बेतिया राज की जमीन की फर्जी जमाबबंदी कराके लोग हड़प लिए हैं।
संवाददाता यह भी जानकारी मिली है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण,गोपालगंज, सारण,सिवान केअलावा यूपी के गोरखपुर एवंअन्य जिलों में भी बेतिया राज की परिसंपत्ति मौजूद है,जिसमें कुल,15,213 एकड़ जमीन बेतिया राज की है, जिसमें पश्चिम चंपारण जिला में 4229.82 एकड जमीन इस जिला में है।