Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:27 AM

सहकारिता बैंक चुनाव में संतोष अध्यक्ष, संजीव कुमार,उपाध्यक्ष निर्वाचित।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला बैंक प्रबंधन समिति के चुनाव में मतगणना के बाद मतों की गिनती ने संतोष कुमार उर्फ संतोष कुमार गुप्ता,अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार उर्फ मिंटू पांडे निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी,बेतिया,डॉ विनोद कुमार ने संवाददाता को बताया कि अध्यक्ष के चुनाव में 4 प्रत्याशी मैदान में थे,इसमें कुल 374 मतदाताओं में से 296 मतदाताओं ने अध्यक्ष के लिए मतदान किया,इसमें संतोष कुमार को 153,निकटतम प्रतिद्वंदी भगवती प्रसाद को 76,विकास सिंह को 54 वोट, गिरींद्र नाथ तिवारी को 12 मत प्राप्त किए, वही एक मत अवैध पाया गया। निर्वाचि पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि उपाध्यक्ष की गिनती समापन हो गई,इसमें संजीव कुमार पांडे विजई घोषित किए गए, लेकिन मुरारी कुशवाहा की ओर से आपत्ति आवेदन दिया गया था,संजीव कुमार पांडे को 121,मुरारी कुशवाहा के 116, ज्ञान प्रकाश सिंह को42, प्रदीप कुमार को 22 मत मिले,5 वोट अवैध पाए गए,निदेशक में 4 सदस्य निर्विरोध चुने गए,जबकि अन्य में वकील चौधरी,किस्मती देवी,संजय शाह,चंद्रगंभीरा साह, कमलेश राम,दिग्विजय प्रसाद यादव,राकेश कुमार राय निर्वाचित हुए, सभी निर्वाचित को प्रमाण पत्र दिया गया,मौके पर सहायक निर्वाच पदाधिकारी,कनिष्ठ कुमार सिंह,मनोरंजन पांडे आदि भी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
83

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap