Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:13 AM

मेला के अवसर पर तैराकी प्रतियोगिता आयोजित...

नौशाद आलम

चौसा, मधेपुरा, बिहार

सूर्योपासना का महापर्व छठ के शुभअवसर पर चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत अंतर्गत तीनमुहि में श्री श्री 108 छठ मेला का आयोजन किया गया।जिसमें तैराकी प्रतियोगिता कराया गया।तैराकी प्रतियोगिता में दर्जनों युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता में शामिल पांच -पांच खिलाड़ियों का दो राउंड कराया गया। फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर प्रवीण कुमार, द्वितीय स्थान पर ततुली कुमार और तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार विजयी हुए।विजयी प्रतिभागियों को बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय चौसा के पूर्व प्राध्यापक प्रो शंकर मंडल,पूर्व मुखिया जयकृष्णा मंडल, लालकिशोर मंडल,अमर कुमार ज्योति के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो शंकर मंडल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वाभाविक तैराक हैं, जिन्हें निखारने की जरूरत है।विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलना चाहिए। युवा हार-जीत से डरे बिना जीतने और सीखने के लिए खेलें। पूर्व मुखिया जयकृष्ण मंडल ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश के बच्चे खेलों में रुचि दिखा रहे हैं, उससे स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि खेलों में देश का भविष्य उज्ज्वल है।

  मौके पर संयोजक पपवन कुमार सिंह, दिलीप कुमार ,लाल किशोर मंडल, तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, नितीश कुमार, धनंजय कुमार, ततुली कुमार, रजनीश कुमार, बबलू कुमार, राधेश्याम कुमार,रजनीश कुमार, मनोज कुमार, जय किशोर कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष सागर साहनी,संजय मुनि,दर्शन मनोहर मंगल, मिथिलेश कुमार,नित्यानंद कुमार,अरविंद कुमार, सोहन कुमार, मोहन कुमार, अशोक मंडल, फ़ुलौत थाना के सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap