वाणिज्य कर विभाग की छापामारी में बगैर ई वे बिल के दो ट्रक को किया जब्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
वाणिज्यकर विभाग ने बगैर ई वे बिल के माल ढूंलाई के आरोप में वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रक को जप्त किया, जबत ट्रक संख्या,बीआर 056,और बीआर 4149पर पीवीसी टैंक लदे हुए थे l राज्य कर संयुक्त आयोग दिनेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि बेतिया,मोतिहारी नेशनल हाईवे तथा बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग में दर्जन भर गाड़ियों की जांच की किया गया,जिसमें दो ट्रक के ई-वे बिल,जीएसटी बिल सहित कुछ आवश्यकता कागजात अधूरे पाए गए l