Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:24 AM

सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का 664 वॉ० जन्मोत्सव समारोह नानाराव पार्क कानपुर में।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

सदगुरु रविदास जूलूस कमेटी (सेन्ट्रल), भारतीय दलित पैंथर, उ०प्र० व सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12.02.2025 को महाप्रभु सन्त शिरोमणि गुरु रविदास का 664 वॉ० जन्मोत्सव समारोह नानाराव पार्क कानपुर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। गुरु रविदास के प्रवचन उपरान्त रविदास लंगर भोज का आयोजन हुआ जिसमें गुरू रविदास भक्तों ने छक कर प्रसाद चखा। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय प्रकाश राव अम्बेडकर (पौत्र डॉ० बाबा साहब बी०आर० अम्बेडकर, अध्यक्ष बहुजन अघाढ़ी) में आये हुये श्रोतागणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी जब इस धरा पर आये तब समाज की सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्तियाँ के विरूद्ध आवाज बुंलद की। उन्होंने जाति, रंग व नस्ल पर आधारित लोगों के अत्याचार का विरोध किया। समाजवाद, धर्म निरपेक्षिता, समानता, भातृत्व का संदेश फैलाने में अहम भूमिका निभायी। गुरु रविदास ने अपने ज्ञान वाणी में कहा कि किसी मानव की पहचान उसके जन्म से नहीं बल्कि कर्म से होती है तथागत गौतम बुद्ध की भांति उन्होंने समस्त मानव समाज के हित की बात अपने ज्ञान व ध्यान में रखी तभी तो गुरु रविदास ने अपनी वाणी में कहा कि 'ऐसा चाहूँ राज मैं मिलें सवन को अन्न, छोट, बड़े सब सम बसे, रविदासहिं रहे प्रसन्न। ऐसे महान मानवता वादी सन्त को कोटि-कोटि नमन एवं वन्दन ! जय सन्त गुरु रविदास की।कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बी०पी० अशोक पूर्व आई०पी०एस० ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सदैव संसार में जीवित रहते है व उनके प्रति आस्था जगजगीर है। पैंथर धनी राव बौद्ध, इंजीनियर कोमल सिंह, चंदन निषाद, बबली गौतम, मोइनुल इस्लाम, पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी सैमुअल सिंह, डॉक्टर महादेव कांग्रेस शिक्षक सभा अध्यक्ष, गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास यादव, फारूक मोहम्मद, आकाश सिंह बादल शैलेंद्र , शैलेंद्र कुमार, सरवन कुमार मोहम्मद सुलेमान सरवर गौतम, राजेश गौतम, इत्यादि लोग रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap