दिल्ली में सम्मानित हुए गोरखपुर यूपी के मोहम्मद आकिब अंसारी और सीमा परवीन।
रमाशंकर गुप्ता
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम पस्मान्दा महाज़ गोरखपुर के जिला अध्यक्ष, रक्तदाता, गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी और उनकी धर्मपत्नी, एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा परवीन को शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली में स्थित तिवोली ग्रान्ट रिजॉर्ट होटल में आयोजित एक मेगा सेमिनार में हिंदुस्तान के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजेश कुमार वर्मा जी के हाथों सम्मानित किया गया। सीए राजेश कुमार वर्मा जी ने कहा कि हिंदुस्तान के अलग-अलग इलाके से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगभग डेढ़ सौ गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि मैंने यह सम्मान अपने शहर गोरखपुर वासियों को सुपुर्द कर दिया क्योंकि उन्हीं की दुआओं और आशीर्वाद की बदौलत मुझे यह सम्मान मिला है। सम्मान मिलने के बाद अपने शहर वापसी पर आध्यात्मिक गुरु सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, शैक्षणिक गुरु डॉ. राजेश पांडेय, सरदार जसपाल सिंह, शमशाद आलम राईन, डॉक्टर एहसान अहमद, डॉ. हेमंत कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, हाजी जलालुद्दीन कादरी, शफीक अहमद, मकसूद अली, राज शेख, वसी अहमद, मोहम्मद कलीमुल्लाह, इमरान खान, सत्यम गहलोत आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।