जन सुराज सकरा प्रखंड कार्यालय का उदघाटन।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट ।मुज़फ्फरपुर बिहार।
बुद्ध स्तर तक कमेटी का गठन कर जन-जन तक गांधी जी के सपनों को सरकार करेंगी जान स्वराज के कार्यकर्ता उक्त बातें सकरा प्रखंड कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने कहीं उन्होंने यह कहा कि जैन स्वराज की स्थापना ही गांधी के सपनों का राज है वही प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ललन ने कहा कि जन स्वराज के सिपाही अगर एक जुटता के साथ खड़े हो तो प्रखंड क्या जिला और देश प्रदेश से भ्रष्टाचारियों का खात्मा होगा ।तभी हर घर पर जन स्वराजकी स्थापना होगी। और गांधी के सपनों का सा कार होगी समहारो को जिला सभापति सकल सकलदेव साहनी जिला महिला सेल के अध्यक्ष स्वर्णालता साहनी अनुमंडल अध्यक्ष पूर्वी मोहम्मद लाल बाबू जिला प्रवक्ता मोहम्मद अफरोज उपाध्यक्ष राजकुमार राम एवं बबीता देवी ने भी अपने-अपने बातों का विचार रखा वही सकरा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया जिसमें जवाहरलाल प्रसाद सभापति राजेश कुमार धरण अध्यक्ष हसन नासिर उर्फ लड्डू संगठन महासचिव रिंकू देवी महिला अध्यक्ष कौशल किशोर लड्डू पटेल किसान अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा युवा अध्यक्ष सुरेश कुमार दास सोशल मीडिया प्रभारी सकलदेव शाह उपाध्यक्ष मुख्य प्रवक्ता मुहम्मद नन्हे रामबाबू शाह जोगिंदर प्रसाद यादव राघवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष सहित अधिवक्ता अंजुम शहाब प्रवक्ता बनाए गए है ।इस अवसर पर मोहम्मद मासूम मुखिया प्रतिनिधि किशनाराम सतीश कुमार इम्तियाज अहमद मुरौल प्रमुख मनोज कुमार सहित सैकड़ो जन स्वराज के कार्यकर्ता मौजूद थे।