Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:30 AM

2462 दंपतियों ने बंध्याकारण कराने हेतु दी सहमति।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला स्वास्थ्य समिति कीओर से चलाई जा रही मिशन परिवार विकासअभियान की शुरुआत अंतर्गत जिला में कार्यरत,आशा कार्यकर्ता भ्रमण कर 49 वर्ष तक के आयु के दंपति से संपर्क स्थापित कर बंध्याकरण के संबंध में सहमति ले ली है। इसी कड़ी में अब तक जिले में 2462 दंपतियों ने परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण कराने कीअपनी सहमति दे दी है। जिला पदाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने संवाददाता को बताया कि परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। मिशन विकास परिवारअभियान के तहत इस कार्य में 3460 आशा को लगाया गया है। इस दौरान सभी संबंधित दंपतियों के बीच परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं, इसमें 49 वर्ष तक के आयु वर्ग के दंपतियों से संपर्क किया गया है। इस अभियान के दूसरे चरण में जो 26 सितंबर तक चलेगा,उसमें चयनित दंपतियों में से बंध्याकरण एवं नसबंदी कराने को कहा जाएगा। जिला उत्प्रेरक प्रबंधक,राजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि इसके तहत परिवार नियोजन कराने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी,इसमें महिलाओं के बंधकरण पर ₹2 हजार तथा पुरुषों को नसबंदी कराने पर ₹4 हजार दिया जाएगा,इसमें नसबंदी एवं बंध्याकरण सभी पीएचसी में निशुल्क कराए जाएंगे,जो आशा यदि पुरुष की नसबंदी के लिए पीएचसी में ले जाती है तो उन्हें ₹400 दिए जाएंगे, जबकि महिला के बंध्याकरण करने के लिए ले जाने की स्थिति में आशा को ₹300 भुगतान किया जाएगा। इसी अभियान की मॉनिटरिंग जिला एवं राज्य के स्तर से लगातार की जा रही है,ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा दंपति परिवार नियोजन उपायों कोअपनाएं।

Karunakar Ram Tripathi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap