Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:49 PM

स्कॉर्पियो व ई-रिक्शा के टक्कर में चार आदमी की घटना स्थल पर हुई मौत, दर्जनों घायल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ़ में एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में चार आदमी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई,साथ ही दर्जनों बुरी तरह से घायल हुए हैं। संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो बड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था,उतना ही तेज रफ्तार से ई-रिक्शा विपरीत दिशा से आ रहा था, तभी लालगढ़ चौक के पास दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई,जिसके कारण ई रिक्शा टुकड़े-टुकड़े में बट गया,और चार आदमी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई,जबकि कई बुरी तरह जख्मी हो गए हैं,जिनका इलाज बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है,जिसमें बहुतों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, अगर घायल की स्थिति दयनीय बनी रहती है तो डॉक्टर के द्वारा उसे पटना रेफर करने की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

India khabar
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap