Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:00 PM

सड़क की बदहाली से रूबरू होना पड़ा ग्रामीण विकास मंत्री को..

मनरेगा से निर्मित महात्मा गांधी खेल परिसर का किया उद्घाटन

कहा -सूबे की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बिहार सरकार:श्रवण 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया,बिहार।

जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बुमुआर गांव स्थित महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का आज विधिवत उद्घाटन सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सूबे की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने जीविका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में 10 लाख 47हजार स्वयं सहायता समूह कार्य कर रही है जिससे वंचित समाज की महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। इस दौरान उन्होंने जीविका, आशा, आंगनबाड़ी योजनाओं से जुड़ी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का काम किया। उन्होंने सड़क की दुर्दशा के बारे में कहा कि फिलहाल मैं इस पथ निर्माण का विभाग का जिम्मा मेरे ऊपर नहीं हैं, लेकिन संज्ञान में आया है ।इसके निर्माण के प्रति सहानुभूति रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी ने खेल स्टेडियम से होने वाले स्थानीय लोगों के लाभ का भी जिक्र किया। साथ ही वर्षों से लंबित व जर्जर बाराचट्टी से बुमुआर होते हुए लाडू-डेमा पथ निर्माण करने का सवाल उठाया ।उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के निर्माण को लेकर पूर्व से ही जगह-जगह वोट बहिष्कार का बैनर टांग रखा है और इस समस्या से ग्रामीण विकास मंत्री को भी रूबरू होना पड़ा। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में जदयू सांसद विजय मांझी अतरी के पूर्व विधायक प्रो. कृष्णानंद यादव, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भारती प्रियावंदना ,उप विकास आयुक्त विनोद दुहानी ,स्थानीय मुखिया जैनेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap