Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:08 AM

जदयू नेता, उनकी पत्नी को दबंग में बेरहमी से पीटा,रेफर

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

मुख्यमंत्री की पार्टी,जदयू के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव,शिकारपुरा थाने के कड़वाटोला निवासी, अलखदेव पासवान,उनकी पत्नी,भागमणि देवी को गांव के कुछ दबंगों ने रात में बेरहमी से पिटाई कर दी, जख्मी दंपत्ति कोअनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को जीएमसीएच रेफर कर दिया, जदयू नेता,पूर्व जिला पार्षद, अलखदेव पासवान ने गांव के ही एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर बेवजह जानलेवा हमला करने,उनकी बेटी को गलत नीयत से अपहरण कर ले जाने का प्रयास काआरोप लगाया है।पीड़ित पत्नी ने संवाददाता को बताया कि कुछ लोग गालियां दे रहे थे, उन्हें गाली देने से मना किया, उसके बाद साजिश के तहत आधा दर्जन सेअधिक लोगों ने हमला कर दिया।जदयू नेता ने संवाददाता को बताया कि हमलावर में भरत पासवान, रोहित पासवान,सुजीत पासवान, भीम पासवान सहित आधा दर्जन लोग शामिल थे। मामले में डॉक्टर ने बताया है कि दोनों पति पत्नियों को गंभीर चोट लगी है,इलाज जारी है।थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामला संज्ञान में है,प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।खेद की बात यह है कि नीतीश कुमार के शासन में उनकी ही पार्टी की कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है।नीतीश कुमार की पार्टी,जदयू के कार्यकर्ता भी जब सुरक्षित नहीं है तो आमआदमी का क्या होगा?

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap