चिंता ना करें हम आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ हैं: पूर्व विधायक रामकुमार
कानपुर, उत्तर प्रदेश
महाराजपुर क्षेत्र स्थित डोमनपुर माजरा के बहादुर खेड़ा गांव में 11 अप्रैल को भीषण आग में पूरा गांव जलकर खाक हो गए थे तन ढकने को कपड़े अनाज तक नहीं बचे थे ।आज कानपुर से पूर्व सांसद मंत्री स्वर्गीय मनोहर लाल के सुपुत्र पूर्व विधायक एवं एड. सुप्रीम कोर्ट रामकुमार पीड़ित परिवारों के यहां पहुंचकर उनका कुशल हाल-चाल जाना और 22 परिवारों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई। गांव की महिलाओं पुरुषों को साड़ी गमछा कपड़ा खाने बिस्किट, आदि सामग्री प्रदान की। पीड़ित परिवार जनों ने पूर्व विधायक रामकुमार को देखते ही उनमें जान सी अगाई और उनके द्वारा घर की कुछ जरुरी सामग्री मिलने से उनके चेहरे पर कुछ मुस्कान दिखाई दी। पीड़ित धर्मराज ने बताया की विधायक रामकुमार के आने से एक अपनापन महसूस हुआ और लगा कि हमारा भी कोई इस दुनिया में माई बाप है जो इन परिस्थितियों में हम लोगों के ऊपर अपना हाथ रखने वाले अपने भी लोग है।इस मौके पर रामकुमार जी ने बच्चों महिलाओं पुरुषों से व्यक्तिगत मिलकर हालचाल पूछा और कहा कि आप लोग चिंता ना करें आप लोगों के लिए हम लोग हैं और आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमारी एसडीएम नरवल अभिषेक वर्मा से बात हुई है जल्द ही सोमवार तक आप सभी भाइयों के खाते में सहायता राशि भी भेजवाई ।