Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:18 AM
अपराध / Jul 20, 2023

महिला को डायन समझकर, हाथ पैर बांधकर की जबरदस्त पिटाई,अस्पताल में हुई भर्ती।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक महिला की गांव वालों ने डायन समझकर,हाथ पैर बांधकर जबरदस्त पिटाई कर दी,जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गई,जिसका इलाज परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है।

इस संबंध में संवाददाता को पता चला है के यह घटना स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कचहरी टोला का है। उक्त महिलाअपने घर में अपनी बेटी और बहू के साथ सोई हुई थी,इसी दौरान गांव के ही शमशाद,नौशाद समेत उनके परिजन घर में घुसकर उस महिला को घसीटते हुए बाहर ले गए,उसके बादअपने घर में ले जाकर हाथ पैर बांधकर जबरदस्त पुनःपिटाई कर दी। पीड़ित महिला ने संवाददाता को बताया कि उसका बेटा, पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं। गांव में ओझा को बुलाया गया तब उसने कहा कि इसऔरत को छोड़ दें,यह डायन नहीं है। जख्मी हालत में उक्त महिला को जीएमसीएच के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है,अस्पताल के नाका प्रभारी ने बताया कि महिला के फर्द बयान को दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap