जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 50 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा बैरिया अंचल क्षेत्र के उत्तरी पड़वा ज्ञान के 50 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच श्रीनगर पूजा थाना परिसर में तिरपाल आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर सचिव डॉ.जगमोहन कुमार,पेट्रन मेम्बर अमर यादव व श्रीनगर पूजहाॅं थानाध्यक्ष,अमित कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा रेड क्रॉस का ध्येय है,उन्होंने कहा कि इस मौसम में अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के एडवाइजरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया। इस वितरण कार्यक्रम में,आजीवन सदस्य,रेमी पीटर हेनरी,प्रदीप कुमार,चंदन यादव,रवि यादव,राजनंदन यादव, इमरान कुरैशी,पुअनि,अंकित कुमार,सअनि,किरण कुमार, मुखिया पति,शेख चुन्नी,साहेब यादव,सत्यदेव कुशवाहा,शंभू महतो,नौशादआलम,फूल मोहम्मद,दरोगा पटेल,मुकेश कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। राहत सामग्री प्राप्त करने वालो में,भूलन पासवान, सुभाष मुखिया,अबुलैश मियां, शोभा चौधरी,मु.मतिसरी,रीता देवी सहित सभी अग्नि पीड़ित परिवारों ने राहत सामग्री पाकर रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।