बर्रा में लगा फी स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी,सीबीसी की फी जांच हुई। समिति के विशेष सहयोग आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेत्र विशेषज्ञ , हॉस्पिटल के डा आर के तिवारी डा इमितयाज रहमानी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया लैब टेक्नीशियन डा अनामिका प्रजापति व ईसीजी की जांच डा रोहित गुप्ता ने की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंखो में आंसुओ,ओझल, दिखना तो तुरन्त ही अपनी आंखों की जांच कराए।अधिकाश मरीजों की शुगर बढ़ी होने के कारण उनको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें और शुगर को नियंत्रित करें। जिनके आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली उनका मोतियाबिंद ऑपरेशन बिना टाका बिना चीरा के फेको विधि से लैस प्रत्यारोपण डा शरद बाजपेयी द्वारा कनिका हासपीटल हर्ष नगर में कर दवा चश्मा फी दिया जाएगा।शिविर में मुख्य रूप से कमलेश बाजपेई, मंगली प्रसाद तिरवेदी, रमेश सिह वानी अशोक पाण्डे, सोमनाथ, आशीष जैन, ओमजी शुक्ला, देवेन्द्र सिंह, आनन्द राजपूत, विनोद तिरवेदी, प्रतिभा गुप्ता,ऊषा, रुबी गुप्ता ,शशि श्रीवास्तव, रंजना बघेल,रंजना सेंगर आदि मौजूद थी।