कांग्रेसियों ने भाजपा को जुमले बाज सरकार बताते हुए ज्ञापन सौंपा।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भा0ज0पा0 द्वारा राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्रमशः 450 व ₹500 के देने के जुमले को भाजपा सरकार की दोहरी नीति बताते हुए उत्तर प्रदेश में भी 450 व ₹500 का गैस सिलेंडर देने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी की विशेस उपस्थित में कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी आपूर्ति अजीत कुमार सिंह ने प्राप्त किया
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान व छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए भाजपा के अलंबरदारों ने न केवल बढ़ चढ़कर झूठे वादे की झड़ी ही नहीं लगाई बल्कि गैस सिलेंडरों के दाम 450 व 500 में देने का वादा भी किया जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में गैस सिलेंडर महंगे दामों पर दिए जा रहे हैं जो भाजपा सरकार की छलप्रपच पूर्ण दोहरी नीति का परिचायक है ।ज्ञापन में यह भी मांग की गई की जिस प्रकार अन्य राज्यों में भाजपा व उनके जिम्मेदार नेताओं द्वारा 450 व 500 गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है इस प्रकार उत्तर प्रदेश में भी 450 व 500 रुपए प्रति सिलेंडर देने का उपक्रम करने के लिए माननीय राज्यपाल से जनहित में प्रदेश की तथाकथित डबल इंजन की योगी सरकार को अपने संवैधानिक दायित्व के स्तर से जनहित में 450 व 500 प्रति सिलेंडर देने के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें ।
ज्ञापन देनेें वालों में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र,मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, दिलीप शुक्ला, जावेद जमील उस्मानी, लल्लन अवस्थी, डा . आर के जगत, वी के सिंह,रमाकांत मिश्र, पदम मोहन मिश्र,हिमांशू मिश्र, धवल पाण्डेय, सैमुअल लकी सिंह, राजीव द्विवेदी, साजिद सर,नरेंद्र चंचल ,मुकेश वाल्मीकि, रकी सोनकर आशुतोष शुक्ला, सरदार जोगिंदर सिंह, सलमान खान, विमल पाल ,संजय शाह ,रवि वाजपेई ,राजेंद्र वाल्मीकि ,प्रतीक शर्मा आदि उपस्थित रहे।