इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सर सैय्यद डे मनाया।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सर सैयद अहमद खान के पैदाइश मुबारक पर सर सैयद अवार्ड से अदनान फर्रूख शाह मियां साहब, डॉक्टर अजीज अहमद, महबूब सईद हारिश को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फाउंडेशन सर सैयद अहमद की योमेपैदाइश मुबारक पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जानिब से कमेटी के सदर सैयद इरशाद अहमद की सदारत में शाही स्टेट इमामबाड़ा अमन परिसर हाल में अकीदत के साथ मनाया गया
तथा प्रोग्राम का संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया
सर सैयद अहमद अवार्ड वह शाल से इमामबाड़ा स्टेट के सरपरस्त जनाब अदनान फर्रूख शाह मियां साहब को सम्मानित किया गया व पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर अजीज अहमद को अहमद निवास पर अवार्ड से सम्मानित किया गया इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक जनाब महबूब सईद हारिस
सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया
अपने सदारीय सम्बोधन में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदर सैयद इरशाद अहमद ने कहा सर सैयद अहमद की योमेपैदाइश शिक्षा जगत के एक महान क्रांतिकारी परिवर्तन बदलाव रहा
मुस्लिम समाज मदरसों व मस्जिदों तक दीनी तालीम तक सक्रिय रहा
जब सर सैयद अहमद ने अपने दिल की आंखों से देखा तो पाया मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं तो उन्होंने इस समाज की तरक्की व खुशहाली के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किया
जो अंधेरों से उजालों की ओर चलना
इसी क्रम में उनके हम कदम चलने वालों में
इमामबाड़ा इस्टेट के सरपरस्त जनाब अदनान फर्रूख शाह मियां साहब व इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक जनाब महबूब सईद हारिश व पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर अज़ीज़ अहमद को इज्जत देना कमेटी ने मुनासिब समझा
महासचिव हाजी सोहराब खान ने सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा सर सैयद अहमद के वक्त से शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ समाज तरक्की किया मुस्लिम समाज ही नहीं हर वर्ग सर सैयद अहमद का कर्जदार है प्रोग्राम में सर्वश्री हिंदू मुस्लिम एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी सैयद वसीम इकबाल शकील शाही कबीर अली डॉ जावेद हामिद अंसारी तमाम लोग उपस्थित थे