जिला में प्रधानमंत्रीआवास योजना अंतर्गत 2242आवास निर्माण का काम अधूरा होने की जांच होगी l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का 2242 आवास निर्माण का कामअधूरा है,ग्रामीण विकास विभाग ने इनअधूरा पड़े आवास निर्माण का काम की जांच का आदेश दिया है,शीघ्र हीअपूर्ण आवास को बनाने काआदेश दिया गया है l पश्चिम चंपारण जिला में 2242 आवास निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है,विभाग का कहना है कि आखिर क्या कारण है कि इन आवासों के निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, क्या इसके निर्माण के लिए राशि आवंटित नहीं है,क्या इसमें पदाधिकारी, कर्मियों के द्वाराआवास निर्माण में लापरवाही,उदासीनता बरती जा रही है?