जिले में16करोड़62 लाख की निकासी का समायोजन करने का दिया निर्देश:--डी एम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के अनुमंडल,प्रखंड एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत राशि 16 करोड़ 62 लख रुपए की वाउचर से निकासी की गई,उस निकासी की गई राशि का अभी तक समायोजन नहीं किया गया, इसके कारण प्रधान सहायक कार्रवाई के जद में आ सकते हैं, जिला अधिकारी, दिनेश कुमार राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द राशि का समायोजन करने का निर्देश दिया है,उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर राशि का समायोजन नहीं करने वाले प्रधान सहायको पर विभागीय कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के बाद स्थापना उप समाहर्ता ने भी संबंधित प्रखंड के प्रधान सहायकों को पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर राशि का समायोजन करने का निर्देश जारी किया है।जिन प्रखंडों में राशि काआवंटन किया गया था,उसका समायोजन में,सबसे अधिक राशि नटकटियागंज अनुमंडल में 2 करोड़ 53 लाख लंबित है दूसरे नंबर पर नौतन प्रखंड कार्यालय में 1.71 करोड़ रूपया काअभी का समायोजन नहीं हो पाया है,निर्धारित समय सीमा के अंदर समायोजन नहीं करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए बात की गई है।उक्त जारी पत्र में नरकटियागंज प्रखंड में 2 करोड़ 53 लख रुपए का सामंजन होना लंबित है,दूसरे नंबर पर नौतन प्रखंड कार्यालय में1.71करोड़ों रुपया मझौलिया प्रखंड में 1.71 करोड़,बाल विकास परियोजना चनपटिया में 1.25 करोड़,रामनगर प्रखंड कार्यालय में 2.4 करोड़ ,
प्रखंड कार्यालय चनपटिया में 1.21करोड़ रूपया का समायोजन होना लंबित है। प्रखंड कार्यालय बगहा एक में 1.07 करोड़,प्रखंड कार्यालय बगहा 2 में 87 लाख,प्रखंड कार्यालय बेतिया में 85 लाख अंचल कार्यालय सिकटा में 75 लाख,अंचल कार्यालय बगहा में 75 लाख,प्रखंड कार्यालय बेतिया में 74 लाख तथा प्रखंड कार्यालय मैनाटांध में 70 लाख रुपए के वाउचर का समायोजन होना बाकी है।
इन कार्यालय में अंकित राशि का समायोजन नहीं होना कार्यालय के प्रधान सहायकों की लापरवाही नजर आ रही है