पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र से सम्बन्धित जनसमस्याओं की सुनवाई की गयी
हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर ,उत्तर प्रदेश
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सीसामऊ पर उपस्थित रहकर थानाक्षेत्र से सम्बन्धित जनसमस्याओं की सुनवाई की गयी। इस दौरान फरियादियों से संवाद कर उनकी शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना गया एवं शिकायत निस्तारण के प्रति उनको आश्वस्त करते हुए प्राप्त हुई जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय द्वारा थाना सीसामऊ का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क ,हवालात, सीसीटीएनएस व आगन्तुक रजिस्टर को देखा गया तथा थाना प्रभारी सीसामऊ को थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों/पीड़ितों से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने व उनके बैठने की उचित व्यवस्था करने तथा सभी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सीमामऊ भी मौजूद रहे।