गोदाम पर छापेमारी में 816 लीटर अवैध शराब बरामद, कारोबारी फरार
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गयाlउत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत वारिसनगर मोहल्ले में की गई छापेमारी में बबलू यादव नामक शराब कारोबारी के गोदाम से 2928 लीटर विदेशी शराब जप्त किया हैl जप्त शराब की मात्रा 816 लीटर बताई गई हैl शराब कारोबारी बबलू यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया हैl छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बीते गुरुवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के बारिश नगर (शिवनगर) मोहल्ले में बबलू यादव के गोदाम पर छापेमारी की गई जहां एक टाटा हायवा ट्रक बी आर26ई 8288 नंबर की गाड़ी भी जप्त की गई हैl फरार अभियुक्त बबलू यादव कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज मोहल्ले का रहने वाला हैlछापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में उत्पाद विभाग के निरीक्षक खुशबू कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रोशन कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार राम, शशि कुमार गुप्ता आदि शामिल थेl