शबे बरात आज, इबादत के साथ होगी जियारत।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
शबे बरात पर्व अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के शाबान माह की 15वीं तारीख की रात को शबे बरात के नाम से जाना जाता है। शबे बरात का अर्थ होता है छुटकारे की रात यानी गुनाहों से निजात की रात। दीन-ए-इस्लाम में इस रात की बड़ी अहमियत बयान की गई है।
अल्लाह की खास रहमत उतरती है।
नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी ने बताया कि हदीस शरीफ़ में आया है कि शाबान की 15वीं शब (रात) को इबादत करो और इसके दिन का रोज़ा रखो। यह रात बड़ी रहमत व बरकत वाली है। इस दिन मुसलमान अल्लाह का ज़िक्र कसरत के साथ करें, कज़ा व नफ्ल नमाज़, रोज़ा, तस्बीह व क़ुरआन की तिलावत करें। इस रात बंदों पर अल्लाह की खास रहमत उतरती है। इस रात बाइक स्टंट न करें। बेवजह न घूमें। आतिशबाज़ी बिल्कुल भी न करें।
कब्रिस्तानों में पढ़ी जाएगी फातिहा।
हाफ़िज़ सैफ़ रज़ा इस्माईली ने बताया कि शबे बरात के मौके पर महानगर की तमाम मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। दरगाहों व मस्जिदों को छोटी-छोटी, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नार्मल तिराहे पर हज़रत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान, कच्ची बाग कब्रिस्तान निजामपुर, बाले के मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान बहरामपुर, गोरखनाथ, रसूलपुर, हजारीपुर स्थित कब्रिस्तानों में लाइटें लगाई गईं है। लोग अपने पूर्वजों की कब्रों के आस-पास साफ-सफाई कर चुके हैं ताकि जियारत के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। शबे बरात में पूर्वजों की रूहों की मग़फिरत के लिए क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की जाएगी।
जियारत के लिए दरगाहों पर उमड़ेगी भीड़।
हाफ़िज़ अशरफ रजा इस्माईली ने बताया कि अकीदतमंद इस रात शहर की छोटी बड़ी तमाम मस्जिदों व घरों में इबादत कर अल्लाह से दुआ मांगेंगें। वहीं कब्रिस्तानों में जाकर पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर उनकी बख़्शिश की दुआ करेंगे। अल्लाह के वलियों की दरगाह जैसे हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल, रेलवे स्टेशन स्थित हज़रत मूसा शहीद, गोलघर में हज़रत तोता मैना शाह, धर्मशाला बाजार में हज़रत नक्को शाह बाबा, रेलवे म्यूजियम के पास हज़रत कंकड़ शहीद, रहमतनगर में हज़रत अली बहादुर शाह, डोमिनगढ़ में हज़रत अब्दुल लतीफ शाह आदि पर जियारत करने वालों की भीड़ उमड़ेगी। देर रात तक लोग नफ्ल नमाज़ व तिलावते क़ुरआन पाक कर अपना मुकद्दर संवारने की दुआ करेंगे। अगले दिन रोज़ा रखकर इबादत करेंगे।