दो किसान को भारत के खरबपति किसान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।
सहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के दो किसान,आर्यन कुमार व शहंशाह नैय्यर को दिल्ली में किसान जागरण की ओर से आयोजित मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर,गुजरात के राज्यपाल,आचार्य देव ब्रेथ,भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,केरल के राज्यपाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।यह आयोजन देश के सभी राज्यों से चयनित दो किसानों को आमंत्रित किया गया था। आर्यन कुमार को मिलेनियम फिशरिया फॉर्म ऑफ इंडिया नामक पुरस्कार से सम्मानित किया गया,साथ ही शहंशाह नैय्यर को भी कृषि क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि पाने के कारण सम्मानित किया गया।