Tranding
Sat, 13 Dec 2025 04:38 PM
अपराध / May 12, 2024

शिक्षक एक जगह से वेतन, दूसरी जगह से मानदेय का भुगतान उठाने का फंडा फूटा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद कई शिक्षकों का दो - दो स्थानो पर ड्यूटी कर वेतन और मानदेय उठाने का भंडा फूट रहा है।शिक्षक सुबह कॉलेज में काम कर रहे हैं, और इसके बाद सरकारी विद्यालयों में शिक्षक का काम अंजाम दे रहे हैं,इस तरह से देखा जाए तो वह एक जगह से मानदेय तो दूसरी जगह से वेतन एक ही बार में उठा रहे हैं

ऐसे कई शिक्षकों का के बारे में पता चला है जो दो जगह से वेतन और मानदेय उठा रहे हैं, इस तरह कई शिक्षकों का उदाहरण पता चला है। यह अलग बात है कि है वह अपना परिश्रम करके प्रातः काल से 9:00 बजे तक कॉलेज एवं दूसरे शिक्षण संस्थानों में सजन से भी के रूप में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं,मगर समय होने पर सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षक सही समय परअपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।एक इस तरह से काम करने वाले एक शिक्षक ने संवाददाता को बताया कि नाम नहीं छापने के शर्त पर शिक्षक ने बताया कि जब शिक्षकों का सरकारी कर्मी का दर्जा पूर्ण रूप से मिल जाएगा,साथ ही उसका वेतन मिलने लगेगा,तो हम लोग इस काम को छोड़ देंगे,क्योंकि परिवार चलाने के लिए पूर्ण रूप से सार्थक हो जाएंगे। यह कव्वाली शिक्षकों के साथी ऐसी बात नहीं है बोल के सरकारी कॉलेज में काम करने वाले शिक्षक भी अच्छी पगार पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं,कई कॉलेजों के व्यवस्थापक ने संवाददाता को बताया कि अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों पर इसकी विधिवत जांच करके कार्रवाई की जाएगी,साथ ही इस राशि की रिकवरी भी की जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
104

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap