जिला में प्रधान डाकघर बेतिया उपडाकघर चनपटिया में डाक निर्यात केंद्र खुला।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद प्रधान डाकघर बेतिया और उप डाकघर चनपटिया में आखिरकार डाक निर्यात केंद्र खुल ही गया। इस योजना के बारे में संवाददाता को डाकअधीक्षक बेतिया,उषा कुमारी व सहायक डाक अधीक्षक(मुख्यालय)नटवर लाल ने संवाददाता को बताया कि व्यापारी अब सभी स्वदेश में निर्मित माल को विदेशों में आसानी से कम दरों पर भेज सकेंगे,इसके लिए अब कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे ही पार्सल बुक हो जाएगा इस सेवा में आकर आधारित तो शुल्क नहीं देना होगा उन्होंने वजन के अनुसार ही शुल्क देना होगा इसका लाभ लेने के लिए व्यापारियों को केवल जीएसटी नंबर वह अपना पहचान डाकघर को देना होगा इसके बाद कर्मचारी निर्यात तक प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ कस्टम क्लीयरेंस कुछ ही करके विदेश भेजेंगे।
इससे पहले व्यापारियों को अपने सामान को भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ कोलकाता जाना पड़ता था अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है इस सेवा के माध्यम से प्रतिबंधित सामान केअलावा हर सामान को आसानी से विदेश में भेजा जा सकता है। व्यापारियों की सहायता के लिए इस प्रमंडल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्रशांत कुमार,(मोबाइल नंबर 9470090541) को नियुक्त किया गया है।