Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:35 AM
शिक्षा / Feb 05, 2023

निबंध प्रतियोगिता में आइमन, आफरीन व माहेजबी ने हासिल किया प्रथम स्थान।

-मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसके तहत विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6 की आइमन, कक्षा 7 की आफरीन व कक्षा 8 की माहेजबी को प्रथम, कक्षा 7 की जीनत खातून व वानिया खातून को द्वितीय और कक्षा 8 के मोहम्मद जैद को तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आगाज क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुआ। नात-ए-पाक पाक पेश की गई। संचालन मोहम्मद आजम ने किया।प्रतियोगिता संपन्न कराने में अनीस उल हसन, अब्दुल हमीद, नवेद आलम का अहम योगदान रहा। प्रधानाचार्य हाफिज नज़रे आलम कादरी ने कहा कि तालीम जरूर हासिल करें। तालीम ही एक मात्र जरिया है जिसे हासिल कर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। तालीम से ही एक समग्र समाज का विकास होता है, साथ ही जब समाज का विकास होगा हमारे देश का भी विकास होगा। आप हमारे देश के कर्णधार हैं अतः आप तालीम हासिल करें और एक कामयाब इंसान बनें। 

कार्यक्रम में पर अख्तर हुसैन, निसार अहमद, मो. रियाजउद्दीन, मो. अनीस, कारी मो. सरफुद्दीन, कासिम, रेयाज अहमद, अबू अहमद, इदरीस, तलहा, इसहाक, मो. नसीम खान, अम्बरीन फातिमा, गौसिया सुम्बुल, शीरी तबस्सुम, शबाना बेगम, राना इकबाल मौजूद रहीं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap