Tranding
Fri, 09 May 2025 03:21 PM
अपराध / Dec 11, 2023

सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की हुई मौत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया लोरिया मुख मार्ग में आजाद चौक के निकट एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी,इसमें साइकिल सवार,मदन बैठा बुरी तरह घायल हो गया,गंभीर हालत में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मदन बैठा साइकिल से गुरवलिया जा रहे थे,जहां इस तरह की घटना घटी, आननफानन में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर सिरीसिया विश्वास स्थित घर लेकर चले गए। सूचना पर पहुंची थानाअध्यक्ष विकास तिवारी ने परिजनों को समझा बूझकर पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाकर बेतिया पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।थानाअध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के अभियुक्त से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।पुलिस ने बताया किआवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है,मृतक ही एकमात्र कमाने वाला आदमी था।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap