हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद (र. अ.) का 51 वां उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया।
उम्मते मुस्लिमां सबसे पहले तारीख से सबक लें - मुफ्ती अजहर शमसी
इल्म को अपना हथियार बनाओ , जिससे हक और बातिल में फर्क समझा जा सके - मौलाना असलम
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 51 वां उर्स मुबारक मोहल्ला- तुर्कमानपुर निकट नई मस्जिद, कैंपस के. डब्ल्यू. नाईस वाटर में बहुत ही शान व् शौकत के साथ मनाया गया। मिलाद का कार्यक्रम रात 9:00 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में कारी हबीबुल्लाह ने कुरान की आयत के साथ प्रोग्राम का आगाज किया। प्रोग्राम के मेहमान ए खुसूसी गोरखपुर शहर के नायब काजी मुफ्ती अजहर शमसी साहब ने कहा कि आजकल के इस दौर में अपनी पूरी कौम को सबसे पहले तारीख से सबक लेनी चाहिए, जिससे नौजवान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल हो सके। प्रोग्राम की सदारत करते हुए नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के इमाम मौलाना असलम साहब ने कहा कि इल्म को अपना हथियार बनाओ , जिससे हक और बातिल में फर्क समझा जा सके। प्रोग्राम के खास मेहमान कारी शराफत हुसैन साहब ने कहा कि मैं डॉक्टर सदरूद्दीन साहब और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करता हूं कि वह एक बुजुर्ग का सालाना उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मना रहे हैं। हाफिज सैफ, मुअज्जम साहब, एम. ए. एकेडमी का प्यारा सा बच्चा मोहम्मद हसनैन, नुरुल हुदा आदि लोगों ने नातिया कलाम पेश किए। प्रोग्राम की निजामत बहुत ही शानदार तरीके से हाफिज अशरफ साहब ने की।
सवेरे ठीक 9:00 बजे कुल शरीफ का प्रोग्राम हुआ जिसमें मुल्क के अमन व अमान के लिए खुसूसी दुआ की गई । तुर्कमानपुर मोहल्ले के इमदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह मुबारक से अबरार अहमद निजामी, मोहम्मद इस्लाम, अरशद हुसैन की मौजूदगी में चादर जुलूस की शक्ल में निकली। धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद आकिब अंसारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता व अंतर्राष्ट्रीय शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी व इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की रहनुमाई में जुलूस आहिस्ता आहिस्ता आध्या कबाड़ी, सुल्तान खां मस्जिद चौराहा, कसाई टोला , पहाड़पुर होता हुआ अपने मंजिले मकसूद पर अस्ताना बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह पर पेश किया गया। जुलूस की समाप्ति पर आयोजक डॉ सदरुद्दीन साहब को फैजाने अहलेबैत ट्रस्ट की जानिब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक हाजी जलालुद्दीन कादरी व तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम के इस अवसर पर अलाउद्दीन निजामी, मकसूद अली, मोहम्मद इनामुल्लाह, अयान अहमद निजामी, सत्यम गहलोट, मोहम्मद अर्सलान, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद समीर, अब्दुल कादिर, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद सुभान आदि लोगों ने शिरकत की।