शिक्षकों को मोबाइल ऐप पर हाजिरी बनाने में छूट रहे हैं पसीने,ड्यूटी में परेशानी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
शिक्षा विभाग के कड़ेआदेश के बाद,प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में पसीने छूट रहे हैं,ड्यूटी से फरार होने में कठईयों का सामना करना पड़ रहा है,इससे शिक्षकों का सर दर्द बन रहा है शिक्षा विभाग के इस कड़े आदेश से जिले के तमाम शिक्षकों में गम का माहौल है l पूरे जिले से मिल रहे शिकायत के आलोक में विभाग ने ई पोर्टल,समस्या और समाधान, हाजिरी इत्यादि समस्याओं को निदान करने के लिए शिक्षा विभाग में नया पोर्टल,ई शिक्षकोष और मोबाइल एप बनाया है ताकि शिक्षकों की समस्याओं, शिकायतों,हाजिरी बनाने की समस्या,विभागीय आदेश का तुरंत जानकारी देकर इस पर कार्रवाई हो सके, सारी समस्याओं को दूर किया जा सके l स्कूल के प्रधानाध्यापक तभी विद्यालय छोड़ेंगे जब तक कि सभी शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन जाए l जिले के 941विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानशिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी बनाने में कठिनाइयां हो रही है,जिन लोगों का ऑनलाइन हाजिरी बना रही है,उनको कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है l शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए विद्यालय से 500 मीटर के दायरे में रहनाअनिवार्य है l विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों की हाजिरी, ई शिक्षकोष पोर्टल पर नहीं अपलोड होगी,उनका वेतन भुगतान नहीं बनेगा,इसी को लेकर पूरे जिले के शिक्षक परेशान हैं lशिक्षा विभाग के कड़े आदेश के आलोक में,अब शिक्षकों को विद्यालय आने और जाने के दोनों समय में ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य हो गया है,इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l