रेलवे ट्रैक पर मिला इंटर के छात्र का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नरकटियागंज सुगौली रेल खंड पर मेहंदीयाबारी स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे देर रात एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था,एक हाथ भी कटा हुआ मिला। सूचना पर मनवापुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। मनवापुल थानाअध्यक्ष,रवि कुमार ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान जोकहां वार्ड नंबर 2 निवासी, अखिलेश्वर ठाकुर के पुत्र सुमित रंजन के रूप में की गई है।वह शेखधुर्वा हाई स्कूल में इंटर का छात्र था,कला विषय से पढ़ाई कर रहा था।
इन दिनों ट्रेन से कटने की घटना दिनप्रतिदिन सुननेऔर देखने को मिल रही है,यह घटना विशेष रूप से रात्रि या प्रातःकाल में हो रही है,कुछ तो घटनाआत्महत्या का रूप में होती है,जबकि कुछ घटना रात के अंधेरे में ट्रैक पार करते समय या सुबह के समय होती है। ट्रेन आने की सूचना समय पर नहीं मिलने के कारण भी इस तरह की घटना होती है। कुछ घटना तो जानबूझकर होती है और कुछ घटना युवाओं को पटरी पर रील बनाने के शौक में होती है।