केंन्दीय पेंशनर्स के मंहगाई भत्ता के साथ राजकीय पेंशनर को उसी समय लागू किया जाय।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
-आज पेंशन फोरम एंव सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन की संयुक्त वजुर्वल बैठक फ़ोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय/राज्य सरकार/नगर निगम/जलकर/शिक्षा विभाग के पेंशनर्स प्रतिनिधियों ने भाग लिया, पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि केंन्द सरकार के व्दारा पेंशनरों को आदेश जारी होने के क ई माह बाद राज्य सरकार आदेश जारी करती है, उसके क ई माह बाद नगर निगम, जलकर विभाग करता है तदपश्चात शिक्षा विभाग एंव अन्य विभाग के व्दारा आदेश जारी करते-करते छः महीने लग जाते हैं जबकि मंहगाई सभी पेंशनर्स के समान रूप रहती है, देश में आनलाइन की व्यवस्था सभी विभागों में लागू है, वी पी श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशनर्स के पक्ष-पात एंव विभाग के श्रेणी में न रक्खा जाय, पेंशनर्स किसी विभाग का हो, वह एकसमान पेंशनर्स है वजुर्वल बैठक में निर्णय लिया गया कि केंन्द सरकार के पेंशनर्स के मंहगाई भत्ता लागू होते ही आनलाइन की तरह राज्य सरकार के साथ नगर निगम,जलकर, शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों में उसी दिन मंहगाई भत्ता लागू किया जाय, जिसमें केंद्रीय पेंशनर्स अरूणेस तिवारी,वी पी श्रीवास्तव, सत्यनारायण, विनय उपाध्याय, राजकीय पेंशनर, बी एल गुलाबिया, उमेश सिंह , विशनू पाल, रविन्द्र कुमार मधुर,राम रानी कटियार, विमला मिश्रा, जलकल के सुनील सुमन, सुशील सागर, राजेश खन्ना, हीरालाल शर्मा आदि थे!