हार्टअटैक से अंचल के होमगार्ड के जवान की हुई मौत, मचा हड़कंप, मातमी सन्नाटा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इस भीषण ठंड में,उच्च रक्तचाप,शुगर,गैस,दममा के रोगियों का खैर नहीं,इस भीषण ठंड में गर्म कपड़े का सही तरीके से नहीं पहनने, लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों कोअनेकों प्रकार की बीमारियां तंग करती रहती हैं इसमेंअधिकतर उच्च रक्तचाप वाले रोगियों को बहुत संभाल कर रहना पड़ता है,इनको हार्टअटैक होने की अधिक संभावना बनी रहती है।थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो जाती है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि रामनगरअंचल में कार्यरत, एक 55 वर्षीय होमगार्ड जवान की दोपहर नगर के बस स्टैंड के पास साइकिल से अचानक गिरकर मौत हो गई, जिससे उनके परिजनों का लोगों को बुरा हाल रहा सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में नगरवासीअस्पताल ले गए, मिली सूचना केअनुसार, मृतक पहले से हृदय रोग से बीमार थे,उनका लगातार इलाज जारी था,स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको स्थानीय पीएचसी लाया गया,जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत् घोषित कर दिया,बताया कि इनका हार्टअटैक होने से मौत हो गई है।इस मौत की घटना से उनके परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है,परिवार एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।मृत होमगार्ड जवान की पहचान,नगर पंचायत के 18 नंबर वार्ड स्थित तुरहाटोली निवासी,स्वर्गीय मनकेश्वर पुरी के पुत्र,उदय प्रकाश पुरी के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार,उक्त जवान ड्यूटी के दौरान साइकिल से किसी काम से बस स्टैंड आ रहे थे,जहां अचानक साइकिल से बेसुध होकर गिर गए,स्थानीय लोगों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर चंद्रभूषण ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया,वहीं थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचे तत्काल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा
भेज दिया।