Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM
शिक्षा / May 18, 2024

प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चे पुरस्कृत।

विभा वर्मा

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

पौली ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैतवलिया खुर्द में प्रतिभा समारोह हुआ। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता हुई। शिवम प्रथम, राधिका द्वितीय व रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके ही पूर्व में आयोजित विविध परीक्षा व प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पदक, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। सुष्मिता, प्रिया, सिमरन, अंशिका, ममता,

आदि के साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को पुरस्कृत करते हुए खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है उचित मार्ग दर्शन देकर प्रतिभाओं के निखारने की। बच्चों ने नवोदय, अटल आवासीय विद्यालय, विद्या ज्ञान, राष्ट्रीय आय परीक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने कीर्तिमान स्थापित किया है। वाराणसी निवासी प्रधानाध्यापक के लगन की प्रशंसा करते हुए शिक्षक व अभिभावकों का योगदान को सराहा। विद्यालय में जो भी समस्या है उसे दूर कराया जाएगा। प्रधानाध्यापक चंद्रमणि प्रकाश यादव ने कहा बच्चों के विकास में उच्चाधिकारियों के साथ सभी के सहयोग मिल रहा है।

इस अवसर ग्राम प्रधान कविता त्रिपाठी, राजेश तिवारी, उमरिया पांडेय प्रधान राजेंद्र पांडेय, अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) हरिराम यादव, दिलीप कुमार, राजेश गुप्ता, अजय मौर्य, लेखाकार आदर्श तिवारी, शिक्षक सुमन मौर्या, राजन प्रकाश पांडेय, कमरे आलम सहित विद्यालय के बच्चे, शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
80

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap