मतगणना ड्यूटी में लगे शिक्षक 2 महीने से लापता,कोई सुराग नहीं,प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
लोकसभा चुनाव 2024 के काउंटिंग में लगे ड्यूटी में एक शिक्षक अभी तक लापता है,उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है,पत्नी व परिजन खोज कर हार गए हैं। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के काउंटिंग ड्यूटी में गए बगहा एक प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैनीटूला बगहा एक के शिक्षक अब तक घर नहीं लौटे हैं,जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,शिक्षक के दो माह से गायब होने के मामले में इंग्लिशया निवासी, शिक्षक की पत्नी लीलावती देवी ने चौतरवा थाने मेंअपने पति को गायब होने की प्राथमिक की दर्ज कराई है प्राथमिकी में शिक्षक की पत्नी लीलावती देवी ने बताया है कि उसके पति,अजय कुमार प्रसाद राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैनीटोला बगहा एक में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे,लोकसभा चुनाव में काउंटिंग में सुपरवाइजर के रूप में उनका ड्यूटी लगा था,वह 4 जून को काउंटिंग में भाग लेने के लिए सुबह घर से बेतिया बाजार समिति के लिए निकले,आज तक घर वापस नहीं लौटे, महिला ने बताया है कि लगभग 2 माह से पत्नी परिजनों के साथ शिक्षक को खोज रहे हैं, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका,वे लोग थक हारकर चौतरवा थाने में अपने पति की गायब होने की प्रार्थमिकी दर्ज कराई है,इस बाबत अपरथाना अध्यक्ष,ज्योति कुंज ने संवाददाता को बताया कि शिक्षक के पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है,ताकि शिक्षक का पता लगाया जा सके।