Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:40 AM

ट्रक के इंजन में छुपे अजगर को देख सभी हुए अचंभित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ट्रक में छिपकर एक बड़ा अजगर करीब 98 किलोमीटर दूरी तय करके नकटियागंज के महुआ गांव पहुंच गया ट्रक इंजन में छिपे अजगर की देख सभी आश्चर्यचकित हो गए। 

महुआ निवासी राजेश मिश्रा ने इसकी सूचना शिकारपुर थाना अध्यक्ष,अवनीश कुमार को दिया।थाना प्रभारी ने तुरंत इसकी सूचना रामनगर के वन विभाग के पदाधिकारी को डी वन विभाग की टीम फौरन घटना स्तर पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू करके ले गई,रामनगर के वन विभाग के रेंजर,विजय प्रकाश ने संवाददाता को बताया कि अजगर को रेस्क्यू कर लाया गया है,इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। ग्रामीण राजेश सूचना रे संवाददाता को बताया कि रामनगर के एक डेरवा मुख्य मार्ग पर निर्माण का कार्य चल रहा है,इसी कार्य में बड़े-बड़े ट्रक के माध्यम से निर्माण सामग्री मनाया जा रहा है, इसमें इस निर्माण में लगने वाले पत्थर कुशीनगर से मनाया जा रहा है, अजगर साहब पैसे कैसे उसे ट्रक में जाग गुस्सा और जब ट्रक से पत्थर अनलोड किया जा रहा था उसी समय काम कर रहे हैं मजदूरों की नजर पड़ी तो हंगामा मच गया, हल्ला होने के कारण और ट्रक के इंजन के अंदर के हिस्से में लिपट गया,ग्रामीणों ने वन विभाग की सूचना दी,वन विभाग के टीमआकर उस बड़ेअजगर को रेस्क्यू कर ले गई। विशाल अजगर को देखने के लिए गांव में तहलका मच गया, अपार भीड़ एकत्र हो गई।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap