Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:48 AM
कृषि / Jul 16, 2023

सौहार्द शिरोमणि सौरभ , डा.शंभू पवार एवम डा एहसान को दिल्ली में मिला 'प्राइड ऑफ नेशन' सम्मान।

धार्मिक सौहार्द के अप्रतिम उदाहरण है सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय।

डॉ. वेद प्रकाश निषाद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

ग्रीन इंडिया परिवार रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल इनवायरमेंट समिट एवम सम्मान समारोह में धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि मानद कुलपति ऑनरेरी प्रोफेसर डा.सौरभ पाण्डेय, शिक्षाविद् डा.एहसान अहमद एवम धरा गवर्नर /अंतराष्ट्रीय पत्रकार डा शंभू पवार राजस्थान को प्राइड ऑफ नेशन सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उक्त विभूतियों द्वारा निरंतर भाई चारा,वसुधैव कुटुंबकम्,पर्यावरण संरक्षण एवम शैक्षिक संवर्धन के दिशा में वर्षो से सकारात्मक पहल के लिए दिया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेरिका से पधारे पेज थ्री प्रकाशक/संपादक प्रवेंद्र सिंह ने उपस्थित सम्मानित विभूतियों को बधाई प्रेषित किया।

इस दौरान आध्यात्मिक अथिति सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय द्वारा सभी को आशीर्वचन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम आयोजक डा नीरज गुप्ता एवम डा पूजा गुप्ता द्वारा संस्था के बारे में परिचय कराते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा पी .के राजपूत , डा इंदु राजपूत,डा बी एल यादव, एवम डा गोविंद नारायण त्रिपाठी , साहित्यकार,सुमन सोनी ,पीपल मैन डा रघुराज प्रताप सिंह आदि गणमान्यों को भी सम्मानित किया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
118

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap