अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रैली व सभा का आयोजन..
अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को धारदार बनाएं महिलाएं :फादर अंटो
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन लोकमंच के तहत जिले के बाराचट्टी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया।इसके पूर्व डंगरा मोड़ से प्रखंड मुख्यालय होते हुए विद्यालय परिसर तक एक रैली भी निकल गई जिसमें सैकड़ो महिलाएं ने महिला अधिकारों से संबंधित नारे लगाए। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए मंच के निदेशक फादर अंटो जोसेफ ने कहा कि समाज व देश के बदलाव में महिलाओं की भागीदारी अहम है।हर काल में हुए शोषण व जुल्म के खिलाफ आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी अग्रणी रही हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वह आगे भी समाज की भलाई के लिए अपनी आवाज को धारदार बनाएं ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में प्रो.पुनेश्वर यादव, जगत भूषण ,हरेंद्र सिंह भोक्ता ,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, परमेश्वर यादव ,मोहनी देवी, रेखा देवी ,ममता देवी ,पूर्व शिक्षक व समाजसेवी शिवनाथ पासवान, विनोद दास ,फुलदेव यादव, मिथिलेश कुमार निराला बृज रविदास, रामाशीष यादव आदि शामिल थे सभा की अध्यक्षता उषा देवी एवं संचालन संगीता देवी ने की।