Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:45 PM

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर दिया पत्रक

धनंजय शर्मा

बलिया। विगत दिनों 23 जून को बांसडीह कोतवाली अंतर्गत हालपुर ग्रामसभा में तेज रफ्तार वाहन से कुचल कर श्री अंजनी साहनी के 4(चार )वर्षीय पुत्र की मौत हो गई घटना के उपरान्त ग्रामीण एकत्र होकर घटना में शामिल वाहन की पहचान और उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे जिसपर क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता हुई और ग्रामीण मान कर अपने अपने घर चले गए फिर बाद में वही पुलिस द्वारा हालपुर गांव के निर्दोष 23 लोगों पर नामजद के साथ 40 अज्ञात पर जिसमे महिला एवं बच्चे भी है मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है इस प्रकरण में पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी आवाज उच्चपदस्त लोगो तक पहुंचने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बलिया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक पत्रक दिया।पत्रक के माध्यम से निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने घटना में सम्मिलित वाहन को चिन्हित कर कार्यवाही करने और मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा देने की मांग किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति हो गई है यहां पीड़ित की पीड़ा सुनने और कम करने के बजाय सरकारी तंत्र उसे और पीड़ा देने में व्यस्त है। हालपुर में गरीब साहनी परिवार के घर का चिराग बुझ गया उसकी कोई सुनने और समझने वाला नहीं है उल्टे उसके दुःख में शामिल होने आए ग्रामीण,महिला और बच्चों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज हम अपनी बात जिले के आला अफसरों के समक्ष रख दिए है मुझे विश्वास हैं हालपुर की जनता के साथ न्याय होगा अगर हमारी बात को नजरअंदाज किया गया तो हम जनता के बीच जाएंगे। लोकतांत्रिक तरीके से न्याय के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे। वर्तमान जनविरोधी सरकार के खिलाफ जनांदोलनों छेड़ा जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह,अशोक यादव,चंद्रशेखर यादव,विनय गोंड आदि उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap