Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:15 PM

धरातल पर उतरने लगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एम ओ.यू. शुरुआती दौर के कार्य।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

   उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित फरवरी माह में लखनऊमें हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिए गए प्रपोजल अब जमीन पर उतरने शुरू हो गए नवरात्रि के पावन पर्व पर एमएसएमई के 7 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का गंगा बैराज के पास ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव मे आधा दर्जन से अधिक औद्योगिक यूनिट लगाने का यूपी सीडा..कानपुर नगर द्वारा भूमि पूजन किया गया शीघ्र ही इंडस्ट्रीज के चालू होने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा प्रदेश में विकास की गति तेज हो सकेगी

       यूपीसीडा के सी.ई.ओ मयूर माहेश्वरी ने रिमोट के जरिए करीब 100 करोड़ की आधा दर्जन से अधिक इंडस्ट्रीज यूनिटों का भूमि पूजन के सिलापट का अनावरण किया जैसे रिशु गुप्ता द्वारा ऑल टाइप्स ऑफ फैब्रिक बैग्स वाह विश्वकर्मा के द्वारा ऑल टाइप्स आप फैब्रिकेशन एंड आयरन इसके अलावा स्नैक्स एंड कन्फेक्शनरी यूनिट व फ्रीज ड्राइंग प्रोजेक्ट के सिलावट लगाकर उद्घाटन किया गया महेश्वरी ने कहा कि गोमतीनगर और नोएडा की तरह कुछ वर्ष बाद यहां भी जमीन नहीं प्राप्त हो सकेगी । ब्रिटेन से दो इंडस्ट्रियलिस्ट भी अपनी यूनिट लगाने को लेकर आ चुके हैं वे यहां फूड और सीमेंट इंडस्ट्री लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं ।

      अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि 1100 एकड़ की ट्रांसगंगा सिटी औद्योगिक परियोजना में में 24 घंटे बिजली मिलेगी यूपीसीडा कानपुर द्वारा अब तक लगभग 541 लोगों को भूमि एलॉट कर चुका है यहां पानी की 2 टंकी, बिजली की उपलब्धता हेतु 5 सबस्टेशन, 4 पार्को का निर्माण हो चुका है 50 करोड़ रुपए से आग व सुरक्षा हेतु फायर स्टेशन, पुलिस चौकी के काम शुरू हो चुके हैं ।इस मौके पर प्रमुख रूप से मानस सेठ एंड आयुषी सेठ गुद्बग्राम प्राइवेट लिमिटेड अक्षत सेठ एंड प्रज्ञा सेठ डेलमिन फूड प्राइवेट लिमिटेड मैसर्स सासो सेरेमिका , मिलन फूड्स ,श्रीमती रेशू गुप्ता मिस्टर रामनेट विश्वकर्मा , धर्मेश चंद्र अवस्थी राकेश कुमार सिंह आदि को इसके अलावा अन्य लोगों को भी भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं जिनके द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे कानपुर महानगर व उन्नाव जिले के मध्य इस बने औद्योगिक एरिया से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिल सकेगा और अधिक से अधिक लोगों को शीघ्र रोजगार मिल सकेगा साथ ही कानपुर महानगर से लखनऊ की दूरी को कम करने में विशेष योगदान बन रहे हाईवे से औद्योगिक एरिया उन्नाव को साथ ही कानपुर महानगर के विकास में तेजी आएगी

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap