Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:51 AM
धार्मिक / Mar 27, 2025

केडीए बाजार में दोस्ताना कमेटी ने कराया रोज अफतार का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

रमजान के महीने मुबारक महीने में जगह-जगह रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महीना बड़े ही अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है मजलूमों की मदद गरीबों को मदद के साथ-साथ रहगीरों का भी ख्याल रखा जाता है इसी प्रकरण में हर साल की तरह इस साल भी केडीए बाजार जाजमऊ में दोस्ताना कमेटी के नेतृत्व में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया आसपास के मोहल्ले के लोगों ने रोजा इफ्तार के आयोजन में हिस्सा लिया अफतार के बाद नमाज अदा करी गई जिसमें देश में चयन व अमन की दुआ की गई। दोस्ताना कमेटी के लोगों ने बताया कि रमजान के माहे मुबारक महीने में जो इंसान एक दूसरे की मदद करता है अल्लाह उससे खुश हो जाता है। इस अवसर पर गय्यूर हैदर मोहम्मद सदीक हाजी तौसीफ खान मोहम्मद आदिल मोहम्मद इरफान फ़ैज़ अहमद हाशिम चौधरी आसिफ मसूद मोहम्मद तारिक आमिर ए बी ताहिर जफर जावेद खान बबलू हाजी गुलजार बशीर अहमद मोहसिन आकिब जुबेर कामरान खान मोहम्मद चंद आदि लोग रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap